Description
💪 कुछ भी हो बस आप पीछे मत हटना ।
💪 कुछ भी हो बस आप पीछे मत हटना ।
If my writing has provided you with insight and successfull points🎯, support it
Write a comment ...
अगर जिंदगी में आपको एक महान और सक्सेसफुल इंसान बनना है तो जिंदगी में कभी हार नहीं माने बहोत से लोग होते है जो जिंदगी में अनसक्सेसफुल (Unsuccessful) यानि असफल होने के बाद हार मान लेते है दुबारा कोसिस नहीं करते ये सबसे बड़ी गलती है एक सक्सेस इन्सान कभी हार नहीं मान चाहे जिंदगी में वो कितनी बार भी फ़ैल हो कोसिस करते रहे कभी न कभी जरुर जिंदगी में सफल होगे ये सबसे बड़ा मूल मंत्र है जिंदगी में सक्सेसफुल (Successful) होने के लिए
एक इंसान की आदतें ही यह तय करती हैं कि वह अपनी ज़िंदगी में कितना सफल बनेगा और कितना आगे जाएगा l हर व्यक्ति सफल होना चाहता है पर हर किसी को सफलता नहीं मिलती l
ज्यादातर लोग अपना goal बहुत ही छोटा set करते हैं और उसे प्राप्त कर खुश हो जाते हैं जबकि कुछ लोग बहुत बड़ा goal पाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन हासिल नहीं कर पाते। इसलिये आप अपना goal काफी सोच समझ कर set करें और बड़ा सोचें।
✅ तीन साल कड़ी मेहनत फिर नौकरी
समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति बनाने के लिए एक बहुत अच्छा पत्थर मिल गया।
1. मैं इतनी बार हार चुका , अब हिम्मत नही...!
बहुत समय पहले की बात है, एक गाँव में एक मूर्तिकार ( मूर्ति बनाने वाला ) रहता था| वह ऐसी मूर्तियाँ बनता था, जिन्हें देख कर हर किसी को मूर्तियों के जीवित होने का भ्रम हो जाता था ! आस-पास के सभी गाँव में उसकी प्रसिद्धि थी, लोग उसकी मूर्तिकला के कायल थे ! इसीलिए उस मूर्तिकार को अपनी कला पर बड़ा घमंड था.
मुसीबतों से डर के भागने की बजाय उनका डट कर सामना करो ✍️
Write a comment ...